बाल दिवस पर आदर्श कृषक विद्यालय भौसी में किया गया बाल मेले का भव्य आयोजन

रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के आदर्श कृषक विद्यालय भौसी में बाल मेले का भव्य आयोजन किया गया। बाल मेले का शुभारम्भ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित शिवगढ़ तृतीय से जिला पंचायत सदस्य एवं स्वतन्त्र प्रभार राज्यमंत्री प्रतिनिधि विनय वर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। मेले में आए छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने खरीदारी करने के साथ ही मेले का जमकर लुफ्त उठाया। मेले में सजी चाउमीन,चाट,बतासे,खिलौनों और चटपटे चाने की दुकान पर बच्चो की भीड़ देखते नही बन रही थी। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवगढ़ थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद का विद्यालय के प्रबंधक सत्यदेव सिंह व विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय प्रताप सिंह द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थित होने वाले बच्चों को प्रेरक बच्चो के रूप में चुना गया। जिसमे प्रथम स्थान स्थान अर्जित करने वाले मोनिक, द्वितीय स्थान अर्जित करने वाली सानिया बानो, तृतीय स्थान अर्जित करने वाली गीता को थाना प्रभारी राकेश चंद आनंद ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं बाल मेले में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले हतेराम ,द्वितीय स्थान अर्जित करने वाले करन यादव व तृतीय स्थान करने वाले अर्जुन यादव को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। थानाध्यक्ष राकेश चंद आनंद ने बच्चों को जागरुक करते हुए कहा यदि रास्ते में किसी अनजान व्यक्ति, नसेड़ी या मनचलो के द्वारा किसी भी प्रकार की अशोभनीय,ओझी, हरकत की जाती है तो तत्काल हमारे सीयूजी नम्बर पर 9454404145 पर काल कर सूचित करें। आप सबकी रक्षा के लिए शिवगढ़ पुलिस 24 सों घण्टे तत्पर रहती हैं। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय प्रताप सिंह ने बाल मेले में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि कहा बाल मेले से बच्चों के अन्दर व्यवसायिक भावना जागृत होती है,अण्दर छुपी बच्चों की झिझक दूर होती है। आधुनिक समय में बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा उनके व्यवसायिक ज्ञान एवं उनकी सामाजिक शिक्षा को बढ़ावा देना अति आवश्यक है। इस मौके पर सहायक मनीराम, उधम सिंह, सुखलाल, दिलीप कुमार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राम सजीवन,रामखेलावन,जगदीश व रसोईया कलावती,सरस्वती सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *