कृषि विभाग की एक महत्वाकांक्षी योजना ने बदल कर रख दी कृषक की किस्मत

  • ऊसरीली जमीन उपजाऊ बनकर उगलने लगी सोना

  • कृषक ने जताया कृषि विभाग और सरकार का आभार

रायबरेली। सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना ने किसान और उसके परिवार की किस्मत बदल कर रख दी। हमेशा दूसरों पर आश्रित रहने वाले कृषक शिव कुमार यादव आज प्रगतिशील एवं समृद्ध कृषक बन गये हैं। गैर उपजाऊ जमीन में आज धान की फसल लहलहा रही है। गौरतलब हो कि शिवगढ़ क्षेत्र के गुमावा गांव के रहने वाले प्रगतिशील कृषक शिवकुमार यादव जिनके पास गांव के किनारे ही करीब 5 बीघे का कृषि फार्म है। शिव कुमार यादव बताते हैं कि जमीन उसरीली होने के साथ ही उनके पास सिंचाई का कोई संसाधन नहीं था जिसके चलते सिंचाई के लिए वे हमेशा दूसरों पर आश्रित रहते थे। जमीन ऊसरीली होने की वजह से अन्य फसल तो छोड़ दीजिए धान, गेहूं की भी अच्छी उपज नहीं होती थी, खेती-बाड़ी में अधिकांशत: उन्हे नुकसान का सामना करना पड़ा।जानकारी होने पर 3 वर्ष पहले उन्होंने कृषि विभाग की महत्वाकांक्षी सोलर प्लांट योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया, जिसमें चयन होने पर उन्हें कृषक अंशदान के रूप में 56702 रुपए की डीडी जमा करनी पड़ी, तत्पश्चात उनके कृषि फार्म पर 3 एचपी का 2 लाख 75 हजार से अधिक लागत का सोलर प्लांट लग गया। बांकायदा जिसकी 5 वर्ष की गारंटी है। कृषक श्री कुमार यादव ने बताया कि खेत में सोलर प्लांट लगने से उनकी किस्मत का ताला खुल गया है। सोलर प्लांट की बदौलत आज वे सशक्त स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर प्रगतिशील कृषक बन गए हैं।निजी संसाधन की वजह से जिस जमीन में अच्छी उपज नहीं होती थी आज उसी जमीन में धान, गेहूं, सरसों और मेंथा आयल की अच्छी उपज होने लगी है। इसी की बदौलत उन्होंने खेती करने के लिए एक सेकंड हैंड ट्रैक्टर भी खरीद लिया है। सिंचाई का निजी संसाधन होने की वजह से आज उनकी खेती समय पर हो रही है, इसके साथ ही वे पास-पड़ोस के किसानों के खेतों में भी नि:शुल्क सिंचाई कर देते हैं। शिव कुमार यादव ने बताया कि कृषि विभाग की महत्वकांक्षी सोलर प्लांट योजना ने उनके परिवार की किस्मत बदल कर दी है। जिसके लिए वे कृषि विभाग एवं सरकार के सदा आभारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *