टी.पी.यादव
महाराजगंज,रायबरेली।कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद सोनिया गांधी व कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी व सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के प्रयासों को सफल बनाने व जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में महराजगंज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से संचालित सांझा रसोई का आयोजन कर जरूरतमंदों को भोजन वितरण का कार्यक्रम क्षेत्र के न्याय पंचायत कोटवा में मदनिया के तेजपुर ग्राम सभा में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर शर्मा व न्याय पंचायत अध्यक्ष रामचंद्र की अध्यक्षता में किया गया। सभी कांग्रेसी जनों ने वितरण में सहयोग किया और तानाशाही प्रदेश सरकार को आगाह किया कि श्रमिको, मजदूरों,गरीबों की सेवा करने वाले कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ राजनीति से प्रेरित झूठे मुकदमे वापस लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व अन्य कांग्रेसी नेताओं को रिहा करें।इस मौके पर ब्लाक महासचिव भरत मिश्रा ब्लॉक उपाध्यक्ष राम सागर चौधरी युवा कांग्रेस नेता प्रिंशु वैश्य,गया प्रसाद चौरसिया एवं गुड्डू आदि उपस्थित रहे।