टी.पी.यादव
महराजगंज,रायबरेली। क्षेत्र की चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर करणी सेना भारत के जिला अध्यक्ष ऋषि सिंह ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा की बिजली की इस समय जो लचर व्यवस्था है उससे किसानों का बहुत ही नुकसान हो रहा है। क्योंकि इस समय धान की रोपाई भी चल रही। लो वोल्टेज व दिन में कई बार विद्युत कटौती के चलते किसान के साथ साथ आमजनमानस भी परेशान है। श्री सिंह ने आगे बताते हुए कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी किसानों व्यापारियों व आम जनमानस का उत्पीड़न बंद करे और इस समस्या का निस्तारण जल्द से जल्द करें अन्यथा यह करणी सेना इन विद्युत अधिकारियों को मुंहतोड़ जवाब देने का भी कार्य करेगी क्योंकि अगर क्षेत्र का किसान परेशान रहेगा तो यह अच्छी बात नहीं है। आप बिजली का बिल लेते हैं ये सही है पर विद्युत व्यवस्था को भी सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी भी आप सभी जिम्मेदार अधिकारियों की ही होती है।और अगर यही व्यवस्था चलती रही और जल्दी यदि कोई सुधार नहीं हुआ तो जल्द ही करणी सेना भारत के सदस्य महराजगंज पावर हाउस का घेराव करने के साथ-साथ एक्सईएन,एसडीओ और जेई को भी घेरने का कार्य करेगे।