⚫ खुद बच्चे और दूसरों को बचाएं
⚫ डॉ.विजय वर्मा ने अपने वेतन 600 से अधिक लोगों को बांटी आर्सेनिक एल्बम – 30 दवा
अंगद राही
रायबरेली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के इस संकटकाल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में तैनात डॉ. विजय वर्मा कर्तव्य पथ पर अडिग रहकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉ. विजय वर्मा अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना के विरुद्ध जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को कोरोना महामारी से बचाने के लिए अपने पास से होम्योपैथिक आर्सेनिक एल्बम -30 दवा वितरित करके उनकी इम्यूनिटी क्षमता बढ़ा रहे हैं। डॉ. विजय वर्मा ने बताया कि अब तक वो 600 से अधिक लोगों को अपने वेतन से आर्सेनिक एल्बम – 30 दवा वितरित कर चुके हैं। श्री वर्मा का कहना है कि कोरोना के इस संक्रमण काल में कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर जहां हर कोई भयभीत है, वहीं इस विषम घड़ी में डॉक्टर, पुलिस, पत्रकार, सफाई कर्मी, बैंक कर्मी,समाजसेवी कर्तव्य पथ पर अडिग रहकर अपना फर्ज निभा रहे हैं। जिनकी इम्यूनिटी क्षमता बढ़ाने के लिए वे मुहिम चलाकर नि:शुल्क आर्सेनिक एल्बम – 30 दवा वितरित कर रहे हैं। डॉ. विजय वर्मा ने बताया कि हाल ही में होम्योपैथिक विश्वविद्यालय के चिकित्सकों ने एसएमएस अस्पताल और महिला चिकित्सालय में भर्ती कोरोना मरीजों पर अध्ययन करते हुए 42 कोरोना संक्रमित को होम्योपैथी दवा दी। दवा कारगर रही जिससे 3 से 5 दिन में ही कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए। डॉ.विजय वर्मा के इस कार्य की चारों ओर सराहना हो रही है। वहीं श्री वर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सावधानी एवं सतर्कता बहुत जरूरी है। जब भी घर के बाहर निकले मुंह पर मास्क लगाकर निकले, समय-समय पर साबुन से हाथ धुलते रहें। हमेशा लोगों से 2 गज की दूरी बनाकर रखें यही सबसे बड़ा रामबाण उपाय है। खुद बच्चे और दूसरों को बचाएं।