सलोन पुलिस ने दो अपराधियों को तमंचा और कारतूस के साथ धर दबोचा

रिपोर्ट – निशांत सिंह 

सलोन, रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डकैती की योजना बनाने के दौरान मुठभेड़ में सलोन पुलिस ने दो बदमाशों को धर दबोचा है।वही बदमाशो के चार साथी पुलिस पर तमंचे से फायर कर मौके से भागने में सफल रहे।

पुलिस को बदमाशो के पास से सात पुड़िया स्मैक,एक अदद अवैध तमंचा,जिंदा कारतूस,मोटरसाइकल,बरामद की हैं।ऊँचाहार थाना क्षेत्र में बदमाश विमल त्रिपाठी के विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज है।गुरुवार की देर रात सूची चौकी इंचार्ज अजीत प्रताप और उपनिरीक्षक जीशान शाहिद क्षेत्र में गस्त कर रहे थे ।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नहर के किनारे पानी वाली कोठी अशिकाबाद के पास तीन शातिर बदमाश डकैती की योजना बना रहे।पुलिस ने मुखबिर की बताई जगह पर पुलिस बल के साथ बदमाशो की घेराबंदी की ।इसी दौरान बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी।

उपनिरीक्षक जीशान शाहिद और अजीत प्रताप ने दो अपराधियों को धर दबोचा।जबकि चार लोग मौके से भाग निकले।पुलिस की पूंछतांछ में अभियुक्त ने अपना नाम विमल त्रिपाठी उर्फ भूपेंद्र पुत्र राकेश तिवारी निवासी गौरा मवई थाना ऊँचाहार एवं दूसरे अभियुक्त ने अंकित शुक्ला पुत्र राधेरमण शुक्ला निवासी पतौना ऊँचाहार बताया है।

पुलिस चौकी सूची इंचार्ज अजीत प्रताप ने बताया की पकड़े गए बदमाशो के पास से स्मैक की पुड़िया,315बोर तमंचा जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई है।अभियुक्त विमल के विरुद्ध ऊँचाहार थाने में नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *