⚫ बंथरा थाना क्षेत्र स्थित एक बाग में टूटकर गिरी थी लाइन
मुकेश रावत
सरोजनीनगर ,लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एलटी विद्युत लाइन के तार टूट कर अचानक जमीन पर गिर गए। जिससे विद्युत करंट की चपेट में आकर चार आवारा गायों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने आनन-फानन इसकी सूचना पुलिस और बिजली विभाग को दी। सूचना पाकर पहुंचे विद्युत कर्मी उक्त विद्युत लाइन की आपूर्ति ठप कर वापस लौट गए। वहीं पुलिस भी अपनी लिखा पढ़ी कर वापस चली गई।बंथरा के औरावां गांव निवासी राज नारायण बाजपेई की आम के बाग की गुरुवार को सिंचाई हो रही थी। तभी दोपहर करीब 12:30 बजे उनकी आम की बाग से गुजरी एलटी विद्युत लाइन के तार अचानक टूट कर नीचे गिर गए। विद्युत तारों के नीचे गिरने से पूरी बाग में जमीन पर करंट दौड़ गया। इस दौरान वहां बाग में चरते-चरते पहुंची चार आवारा गाय विद्युत करंट की चपेट में आ गई और उन्होंने मौके पर ही तड़प- तड़प कर दम तोड़ दिया। ग्रामीणों को जानकारी होने के बाद उन्होंने इसकी सूचना गहरु पावर हाउस के अलावा पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंचे विद्युत कर्मियों ने उक्त विद्युत लाइन की आपूर्ति ठप कर दी और वहां से वापस लौट गए। जबकि मौके पर पहुंची पुलिस भी कागजी खानापूर्ति कर वापस चली गई।