लॉकडाउन के दौरान सेवा कर मिशाल कायम की
धैर्य शुक्ला
रायबरेली। समाजवादी पार्टी छात्र सभा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राहुल निर्मल बागी को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने माल्र्यापण कर एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि राहुल निर्मल बागी ने लॉखडाउन के दौरान जिस तरीके से पात्र लोगों की मदद की, युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। श्री निर्मल ने लॉकडाउन में गरीब, असहाय लोगों के मध्य लंच पैकेट एवं लगभग दस हजार मास्क वितरण किया, प्रवासी मजदूरों को पानी की बोतलें, छाछ, बिस्किट आदि अपने स्वयं के श्रोतों से वितरित किया था। श्री निर्मल का स्वागत करने वालों में ई. वीरेन्द्र यादव, चन्द्रराज पटेल, रंजीत यादव, सुरेश पटेल, अमरेन्द्र, अखिलेश माही, बबलू यादव आदि लोग मुख्य रूप से रहे।
Total Page Visits: 307 - Today Page Visits: 1