विद्यापीठ के मैदान में जोनल माध्यमिक एथलेटिक्स बालिका वर्ग की प्रतियोगिता सम्पन्न

रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के मैदान में आयोजित जोनल माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अन्तिम दिन बुधवार को बालिका वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ यूको बैंक के शाखा प्रबन्धक और विद्यापीठ के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सपना , 200 मीटर दौड़ में सपना प्रथम, 400 मीटर दौड़ में कोमल प्रथम , 600 मीटर दौड़ में मान्सी प्रथम स्थान पर रही। जबकि लम्बी कूद में प्रिया प्रथम स्थान पर रही तो वहीं ऊंची कूद में सौम्या प्रथम स्थान पर रही। गोला फेंक में बाला  दुबे प्रथम स्थान पर रही तो चक्का फेंक में अनुष्का प्रथम स्थान पर रही। जहाँ जूनियर बालिका वर्ग के अन्तर्गत 200 मीटर दौड़ में सुनीता सिंह प्रथम स्थान रही तो वहीं 400 मीटर दौड़ में हिमांशी प्रथम स्थान पर रही, 800 मीटर दौड़ में हिमांशी प्रथम स्थान रही। 1500 मीटर दौड़ में महक सोनकर प्रथम स्थान पर और 3000 मीटर दौड़ में कोमल प्रथम स्थान पर रही। जबकि लंबी कूद में सुनीता सिंह का प्रथम स्थान ऊंची कूद में शिवानी प्रथम स्थान पर रही। तो वहीं गोला फेंक में निशा प्रथम स्थान पर रही। चक्का फेंक में ज्योति प्रथम स्थान पर और भाला फेंक में साक्षी सिंह प्रथम स्थान पर रही। सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में प्रिया मौर्य,200 मीटर में निशा, 400 मीटर में अनुराधा, 800 मीटर में शिवानी,1500 मीटर में सबा,5000 मीटर में शिवानी प्रथम स्थान पर रही जबकि लम्बी कूद में निशा, ऊंची कूद में मनीषा, गोला फेंक में अनुपम, चक्का फेंक में पूजा यादव,भाला फेंक में सलोनी प्रथम स्थान पर रही । मंच का संचालन शैलेंद्र सिंह और विजय प्रताप सिंह द्वारा किया गया। जबकि टेक्निकल सीट की जिम्मेदारी योगेश, सुशील शुक्ला और भूपेंद्र ने निभाई। निर्णायकों में त्रिपुरेश त्रिपाठी, दिलीप कुमार डॉक्टर बृजेश, दिग्विजय सिंह, अजय ,जगत बहादुर ,ओम प्रकाश सिंह, राम सजीवन पटेल ,अभय राज सरोज, रंजीत सत्येंद्र ,आनंद ,हरिओम पटेल,अभिषेक , अविनाश सोनकर, आशुतोष यादव,राम कैलाश शामिल रहे। प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान अर्जित करने वाली प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता और गांधी विद्यालय इटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा मेडल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खेल शिक्षक धीरेंद्र सिंह, राजबहादुर सिंह, हरि बहादुर सिंह,अरविंद शुक्ला शुभा दुबे,के.के.अवस्थी एवं विद्यालय के अन्य सभी शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *