जिला मुख्यालय रायबरेली में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक हुई संपन्न

रिपोर्ट – अनुज मिश्रा

रायबरेली– ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला इकाई रायबरेली की बैठक बरगद चौराहा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मुख्यालय में संपन्न हुई मुख्यालय में सभी पत्रकार पदाधिकारी बंधु उपस्थित रहे और सभी की समस्याओं व अन्य बातों पर चर्चा पर चर्चा हुई।

इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष चंद्रेश त्रिवेदी ने संगठन की सक्रियता को आगे बढ़ाने के लिए और जिला स्तरीय सम्मेलन एवं मंडल स्तरीय सम्मेलन के लिए चर्चा परिचर्चा करते हुए सभी से सहभागिता देते हुए निरंतर आगे बढ़ने को कहा इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भास्कर त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य में बताया कि सभी पत्रकार पदाधिकारी हमारे अपने परिवार के हैं ।

वह हम सभी की समस्याएं मेरी निजी व्यक्तिगत समस्या होगी और सभी को किसी भी समय सहायता देने के लिए और संगठन को सदस्यता बढ़ाने के लिए और भी तत्पर किया इस अवसर पर महामंत्री विजय मिश्र ने बताया कि हमें किसी अधिकारी से डरने की जरूरत नहीं है हम लोकतंत्र के चौथे स्तंभ है और मजबूती से अपना पक्ष रखने के लिए स्वतंत्र है इस अवसर पर वरिष्ठ पदाधिकारी जिला संरक्षक व महामंत्री चंद्रकांत त्रिवेदी ने अपने अनुभव को साझा किया और बताया कि आज के परिवेश में अपनी परिभाषा अपनी कलम के माध्यम से मजबूत कर सकते हैं. इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने आपस में एक दूसरे का परिचय देते हुए लेते हुए संगठन के विचारों को साझा किया ।

इस अवसर पर राजनीतिक बुलेट संवाददाता रोहित कुमार सरेनी से मौजूद रहे, समाचार पत्र नायक के संपादक अभिषेक शर्मा मान्यता प्राप्त पत्रकार, व हिंदी दैनिक लोहिया क्रांति ,डेली न्यूज़ के तहसील संवाददाता ऋषि मिश्रा, व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला सचिव व राजनीतिक बुलेट के संवाददाता विवेक तिवारी, इंडिया डायरेक्ट न्यूज़ ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र कुमार सोनी, क्राइम रिपोर्ट सर्च संवाददाता योगेंद्र मौर्य, स्टेट मीडिया हिंदी दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता बलवंत कुमार, मीडिया फॉर यू हिंदी दैनिक अखबार के संवाददाता ब्रजेश कुमार त्रिपाठी , राजन मिश्रा टीवी 24 आरके न्यूज़ चैनल संवाददाता, वरिष्ठ पत्रकार पूर्व अमर उजाला चंद्रकांत त्रिवेदी, राजनीतिक बुलेट समाचार पत्र जिला प्रभारी राममिलन शर्मा व क्षेत्रीय संवाददाता और रवि शंकर भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *