हृदय गति रुकने से विद्यापीठ के नागरिक शास्त्र प्रवक्ता का निधन ! शोक में डूबा शिवगढ़ क्षेत्र

  • ओमप्रकाश सिंह के निधन से विद्यालय परिवार एवं क्षेत्र की हुई अपूर्णनीय क्षति : राजकुमार गुप्ता

रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ में तैनात 53 वर्षीय नागरिक शास्त्र प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह की हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। जिनके निधन की सूचना मिलते ही समूचे शिवगढ़ क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शिवगढ़ क्षेत्र के कोटवा गांव के रहने वाले ओमप्रकाश सिंह 1990 से क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ शिवगढ़ में नागरिक शास्त्र प्रवक्ता के पद पर तैनात थे।

मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे जिनकी हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। बताते है कि ओमप्रकाश सिंह टाइम के पंक्चुअल थे। जो हर मौसम में रोज सुबह करीब साढ़े 3 बजे उठ जाते थे,और पशुओं का चारा पानी करने के पश्चात नित्य क्रिया करके खेत जाते थे जहां से वापस लौटने के बाद तैयार होकर गर्मी के मौसम में सुबह 6 बजे और ठण्डक में सुबह 7 बजे विद्यालय के लिए घर से निकल लेते थे। विषम से विषम परिस्थितियों में समय पर विद्यालय पहुंचकर पूरी तन्मयता के साथ बच्चों को पढ़ाते थे। हर रोज की तरह सुबह साढ़े 3 बजे शिक्षक ओमप्रकाश सिंह नहीं जगे तो परिवार के सदस्य जब उन्हे जगाने पहुंचे तो वे विस्तर बिल्कुल अचेत पड़े थे। जिन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ लाया गया। जहां प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिनके निधन की सूचना मिलते ही शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों में शोक की लहर दौड़ गई। जिनके निधन पर सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर विद्यालय में आयोजित शोकसभा में गमगीन शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता ने कहा कि नागरिक शास्त्र प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह के निधन से विद्यालय परिवार एवं क्षेत्र की अपूर्णनीय क्षति हुई है। ओमप्रकाश सिंह का अंतिम संस्कार मंगलवार को अपरान्ह करीब 3 बजे कोटवा गांव में किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता, शशी भदौरिया, शैलेंद्र सिंह उर्फ पंकज सिंह,डॉ बृजेश सिंह, अभयराज सरोज, दिग्विजय, लक्ष्मीकांत रावत, अभिषेक मिश्रा,राज बहादुर सिंह, अरविंद शुक्ला, सुशील शुक्ला, सत्येंद्र,आनंद, मनोज सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *