रायबरेली: एकदिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

रिपोर्ट – टी. पी यादव

महराजगंज रायबरेली। क्षेत्र के दुसौती गांव में युवा समाजसेवी द्वारा दीप आई केयर हॉस्पिटल के सहयोग से एकदिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 543 नेत्र रोगियों का परीक्षण कर नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराई गई वहीं परीक्षण के पश्चात 83 नेत्र रोगियों का नि:शुल्क आपरेशन कराया जाएगा।

कोतवाली क्षेत्र के दुसौती गांव निवासी पूर्व प्रधान व पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी धनंजय प्रताप सिंह द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य सदैव किए जाते रहे। उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों से प्रेरणा लेते हुए उनके भतीजे सत्यम सिंह उनका अनुसरण करते हुए सामाजिक व सार्वजनिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागेदारी करते है। इसी के क्रम में शुक्रवार को युवा समाजसेवी सत्यम सिंह द्वारा दुसौती गांव में दीप आई केयर हॉस्पिटल के सहयोग से एकदिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ पूर्व प्रधान व पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी धनंजय प्रताप सिंह द्वारा किया गया।

नेत्र शिविर के शुभारंभ के दौरान  सिंह ने बताया कि आंखें शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। इसके बिना जीवन व्यर्थ है, ग्रामीण क्षेत्रों में लोग धनाभाव व समयाभाव होने के कारण बीमार होने पर भी लापरवाही बरतते हैं।नेत्र शिविर के आयोजन का मंतव्य ऐसे ही नेत्र रोगियों का नि:शुल्क परीक्षण कराना एवं नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराना है।

शिविर में 543 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया। जिसमें 83 गंभीर नेत्र रोगियों को आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।जिनका 31 अक्टूबर को आपरेशन किया जाएगा। वहीं अन्य नेत्र रोगियों को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराई गई।

इस दौरान दीप आई केयर हॉस्पिटल के डॉ दुष्यंत सिंह, डॉ लता सिंह, डॉ सौम्या सिंह, डॉ सलोनी सोनकर, पैरामेडिकल स्टॉफ अमरेश व मो अहमद के अलावा इस दौरान दिनेश प्रताप सिंह,नर सिंह, अखिलेश सिंह, घनश्याम सिंह, वैभव सिंह सहित अन्य क्षेत्रीय लोग भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *