raebareli news

पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत कृषको की समस्याओं के निराकरण हेतु कॉल सेंटर व हेल्पडेस्क स्थापित

रायबरेली 22 अक्टूबर, 2022 : जिलाधिकारी  माला श्रीवास्तव ने शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पी0एम0 किसान) योजनान्तर्गत कृषकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु जनपद स्तर एवं विकास खण्ड स्तर पर कॉल सेंटर एवं हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है। जिसमें उप कृषि निदेशक द्वारा जनपद स्तर पर एवं विकास खण्ड स्तर पर प्रातः 08 बजे से अपराह्न 02 बजे तक प्रथम पाली एवं अपरान्ह 02 बजे से शाम 08 बजे तक द्वितीय पाली हेतु प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी की ड्यूटी उक्त योजना में कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु जनपद स्तर पर 04 एवं विकास खण्ड स्तर पर 36 कर्मचारियों की लगाई गई है।

जनपद स्तरीय कॉल सेन्टर एवं हेल्प डेस्क में आशीष कुमार पाल मो0नं0 9839363582 एवं श्रीमती कुसुम वर्मा की ड्यूटी प्रातः 08 बजे से अपराह्न 02 बजे तक तथा श्री कुंवर विक्रम सिंह मो0नं0 9648741283 एवं कु0 रश्मि अग्रहरि मो0नं0 9005431880 की ड्यूटी अपराह्न 02 बजे से शाम 08 बजे तक लगाई गई है।

विकास खण्ड स्तरीय कॉल सेन्टर एवं हेल्प डेस्क में हर्ष त्रिवेदी मो0नं0 9559259731 की ड्यूटी प्रातः 08 बजे से अपराह्न 02 बजे तक एवं सुजीत कुमार मो0नं0 9793197425 अपराह्न 02 बजे से शाम 08 बजे तक विकास खण्ड राही में लगाई गई है। विकास खण्ड अमावां में ज्ञानेंद्र मौर्या 9454550034 प्रातः 08 बजे से अपराह्न 02 बजे तक एवं विमलेश कुमार 8707608484 अपराह्न 02 बजे से शाम 08 बजे तक की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी प्रकार विकास खण्ड हरचन्द्रपुर में ज्ञानेन्द्र कुमार 6392931374 एवं हरि किशोर वर्मा 8076240797, विकास खण्ड सतांव में गौरव दीक्षित 7398503061 एवं नवनीत यादव 9198038695, विकास खण्ड महराजगंज में संजीव कुमार 8887653450 एवं रवीन्द्र पटेल 9634801690, विकास खण्ड बछरावां में राधेश्याम 8953921435 एवं अजनी त्रिवेदी 9721220953, विकास खण्ड शिवगढ़ में विवेक कुमार निरंजन 7839910121 एवं शिव शंकर वर्मा 8574930360, विकास खण्ड सलोन में शिवओम 8416889523 एवं संजीव कुमार 8795047212, विकास खण्ड छतोह में सुशील कुमार 6394731620 एवं इन्द्रपाल सिंह 9005976753, विकास खण्ड डीह में जितेन्द्र सिंह चौहान 8874969523 एवं शशांक सिंह 9454333386, विकास खण्ड ऊँचाहार में कु० आकृति सोनी 9264977928 एवं अनिल कुमार, विकास खण्ड रोहनिया में रोहित कुमार 8081903232 एवं विजय कुमार 7007505331, विकास खण्ड जगतपुर में वीरेन्द्र कुमार 9506310030 एवं दयाराम 8874787176, विकास खण्ड लालगंज में अनिल कुमार 9759484026 एवं विवेक कुमार 9336999761, विकास खण्ड खीरो में मनीष कुमार पाल 9956116868 एवं उमेश चन्द्र वर्मा 9628567980, विकास खण्ड सेरनी में देशराज 8707405471 एवं अभिषेक कुमार 9984406978, विकास खण्ड डलमऊ में मयंक कुमार 7065908005 एवं आदित्य कुमार 8755245964, विकास खण्ड दीनशाह गौरा में विपिन कुमार 9044343112 एवं अरविन्द्र कुमार 9889908556 की ड्यूटी लगाई गई है।

उप कृषि निदेशक ने कहा कि हेल्प डेस्क पर जनपद स्तर/विकास खण्ड स्तर पर तैनात प्राविधिक सहायक किसानों द्वारा बताई गई समस्या/प्रश्नों का विवरण पंजिका में नोट करेंगे, जिसमें कृषक का नाम, पिता का नाम, मो0नं0 कृषक का पता, पी0एम0 किसान आई0डी0, आधार नम्बर, ई०के०वाईसी० एवं भूलेख अंकन सम्बन्धित विस्तृत डाटावेश के साथ उनके द्वारा बताये गये समस्याओं/प्रश्नों का विवरण अंकित किया जायेगा। विकास खण्ड स्तर पर स्थापित हेल्पडेस्क द्वारा समस्त विवरण एक्सल सीट पर अंकित उप कृषि निदेशक की ई-मेल आई०डी० पर या कार्यालय में प्रतिदिन प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही जनपद स्तर पर बनाये गये हेल्पडेस्क द्वारा निदेशालय से प्राप्त होने वाले प्रकरण/विकास खण्ड हेल्प डेस्क द्वारा प्रेषित प्रकरण को वार्ता कर निराकरण हेतु कृषकों के अभिलेखों को अपडेट करते हुए आवश्यक कार्यवाही करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *