छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सुरतिया गांव के पास आज पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक महिला नक्सली मारी गई। उसका नाम जुगनी बताया जा रहा है। इस दौरान भारी मात्रा में नक्सल साहित्य जब्त किए गए।
बता दें कि शनिवार को नक्सलियों ने शिक्षा मित्र के तौर पर नियुक्त स्थानीय युवक की हत्या कर लाश को जंगल में फेंक दिया था। मृतक युवक मुचाकी लिंगा की हत्या कर नक्सलियों ने लाश बैनपल्ली गांव के नजदीक जंगल में फेंक दी थी। सुकमा के पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने घटना की जानकारी दी।
इससे पहले पिछले हफ्ते कांकेर जिले के ताड़ोकी इलाके में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। नक्सलियों द्वारा बिछाए गए बारूदी सुरंग के विस्फोट की चपेट में एक पेट्रोल टैंकर आ गया और उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जानकारी अनुसार बारुदी सुरंग लगाने के बाद नक्सली वहां घात लगाकर बैठे थे। इसी दौरान पेट्रोल टैंकर बारुदी सुरंग की चपेट में आ गया और उसमें विस्फोट हो गया।