सुर्खियों मे वर्षों से चल रहा मंदिर विवाद का हुआ भूमि पूजन

रिपोर्ट :-निशांत सिंह

नसीराबाद रायबरेली: -रायबरेली जनपद के नसीराबाद थाना क्षेत्र रायपुर टूड़ी ग्राम सभा के गोपालपुर ग्राम में 10 वर्षों से चल रहा भूमि विवाद का हुआ भूमिपूजन उसमें दो पक्षों में कई वर्षों से विवाद चल रहा था उस भूमि पर मंदिर का निर्माण होना था क्षेत्र के गणमान्य लोगों द्वारा दोनों पक्षों को बैठा कर समझाया बुझाया गया तथा उक्त भूमि पर मंदिर बनने के लिए भूमि पूजन किया गया ।

हम आपको बता दें कि रायबरेली जनपद के नसीराबाद थाना क्षेत्र के रायपुर टूडी ग्राम सभा के गोपालपुर ग्राम में लगभग 10 वर्षों से मंदिर का विवाद राजाराम और जमुना प्रसाद के बीच चल रहा था।

क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा आपसी सुलह समझौते के साथ दोनों पक्षों को समझाकर बुझा कर मंदिर का भूमि पूजन किया गया भूमि पूजन में उपस्थित लोग जगत प्रताप सिंह (बघेल) रंजीत सिंह (पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष) विनोद अग्रहरि (समाज सेवी) अनिल सिंह चौहान विनोद कुमार सिंह (पप्पू ) धनीराम अग्रहरी रामाधार यादव तथा गांव के उपस्थित लोगों में बराती लाल, दीपक, रोहित लाल, राम चरण, रमेश चंद्र शुक्ला, राजकुमार तिवारी तथा पंडित राधेश्याम तिवारी ने भूमि का भूमि पूजन कराया इस मौके पर अधिकतम ग्रामवासी भी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *