श्री राम ने किया रावण का वध बुराई पर हुई अच्छाई की जीत लगे जय श्री राम के जयकारे

रिपोर्ट:- निशांत सिंह

परशदेपुर रायबरेली: -परशदेपुर नगर पंचायत के रामलीला मैदान में चल रही रामलीला के आज नौवें दिन सलोन विधायक अशोक कोरी परशदेपुर नगर पंचायत चेयरमैन विनोद कौशल व भावी चेयरमैन प्रत्याशी ओम प्रकाश मौर्या ने गुब्बारे उड़ाकर मेला का शुभारंभ कराया मेले में आयोजित कलाकारों ने अंगद रावण संवाद मेघनाथ लक्ष्मण संवाद, राम रावण संवाद मेघनाथ का कटा सिर का संवाद और सुलोचना सती संवाद का मंचन किया।

आयोजित रामलीला मंचन में कलाकारों द्वारा प्रभु श्री राम अंगद को रावण के पास शांतिदूत बनाकर भेजते हैं परंतु रावण अपने अहंकार में इतना डूब चुका कि वह किसी की बात नहीं मानता फिर भी अंगद बार-बार मनाने की कोशिश करते हैं रावण के ना मानने पर अंगद अपना पैर जमा कर लंका में खड़े हो जाते हैं परंतु अंगद का पैर कोई हिला तक भी नहीं पाता जब रावण अंगद का पैर पकड़ने आते हैं तो अंगद कहते हैं आप जाओ हमारे प्रभु श्री राम का पैर पकड़ लो आपकी सारी गलती माफ हो जाएगी उसके बाद कलाकारों ने दिखाया मेघनाथ लक्ष्मण युद्ध कलाकारों द्वारा दिखाए गए रामलीला में मेघनाथ ने लक्ष्मण को शक्ति बाण से मूर्छित कर दिया।

हनुमान जी संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण को मूर्छित अवस्था से बाहर करते हैं फिर मेघनाथ और लक्ष्मण में भीषण युद्ध होता है युद्ध में लक्ष्मण मेघनाथ को पराजित कर देते हैं इस सब की सूचना नारद मुनि समय-समय पर राम और रावण तक पहुंचाया करते हैं और फिर कुंभकरण और राम से युद्ध होता है और कुंभकरण भी मारा जाता है उसके बाद रावण स्वयं युद्ध करने के लिए आता है और प्रभु राम से भीषण युद्ध करता है विभीषण प्रभु श्री राम को नाभि में अमृत कुंड के राज को बता देते हैं रावण भी प्रभु श्री राम के हाथों से मारा जाता है नगर पंचायत में आयोजित रामलीला का सबसे मनमोहक दृश्य जिसमें दर्शकों की आंखें खुली की खुली रहती है जब मेघनाथ का कटा हुआ सिर दिखाया जाता है।

ऐसा दृश्य कहीं भी देखने को नहीं मिलता यह दृश्य देखने के लिए आसपास जिले के लोग भी आते हैं उसके बाद कलाकारों ने सती सुलोचना का भी मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया वही मां सीता की भूमिका राम मिश्रा,प्रभु श्री राम जयदीप, लक्ष्मण की भूमिका शिवम, अंगद ओम मिश्रा,हनुमान ब्रिजेश मिश्रा,नारद दयाशंकर मिश्रा,मेघनाथ दीपक मिश्रा,रावण की आशीष मिश्रा, सहित कई लोगों ने निभाई तथा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा व उपाध्यक्ष रिंकू मिश्रा ने बताया कि ये कार्यक्रम सभी के सहयोग से हो रहा है जिसमें पुलिस प्रशासन का भी पूरा सहयोग रहता है अराजक तत्वों पर प्रशासन के साथ साथ जागरूक लोगों के द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाती है इस मौके पर डीह थाना प्रभारी पंकज सोनकर व परशदेपुर चौकी अपने दल बल के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *