⚫ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए एसएल शास्त्री जरूरतमंदों को वितरित कर रहे नि:शुल्क दवाएं
अंगद राही / विपिन पांडेय
रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के मठ मजरे दहिगवां गांव में स्थित मठ में संचालित श्याम जनकल्याण समिति के सचिव एवं योगाचार्य, वेदाचार्य वैद्य गुरु एसएल शास्त्री लोगों को लगातार कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रति सचेत कर रहे हैं, साथ ही एंड्राइड मोबाइल धारी लोगों को लाभ बताकर भारत सरकार का आरोग्य सेतु ऐप एवं यूपी सरकार का आयुष कवच ऐप डाउनलोड करवा रहे हैं। श्री शास्त्री लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि अपने जानने वालो को भी आरोग्य सेतु ऐप एवं आयुष कवच ऐप डाउनलोड करवाएं। श्री शास्त्री ने आरोग्य सेतु एप के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के बाद करोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर यह तुरंत अलर्ट कर देता है।

इसलिए खुद आरोग्य से सेतु एप डाउनलोड करें और दूसरों को डाउनलोड कराएं। श्री शास्त्री ने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ी जा रही जंग में सभी का सहयोग जरूरी है। सभी के सहयोग से ही कोरोना से जंग जीती जा सकती है। विदित हो कि श्री शास्त्री ने लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए आरोग्य सेतु ऐप एवं आयुष कवच डाउनलोड कराने का बीड़ा उठाया है, जिनके इस काम में उनके पुत्र कृष्ण कुमार और राजकुमार बराबर सहयोग कर रहे हैं। यही नहीं श्री शास्त्री आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों एवं फिटकरी से लोगों को सैनिटाइजर बनाने के उपाय भी बता रहे हैं। जिनके इस कार्य की हर कोई सरहना कर रहा है।