कच्ची ईंटों से बने पावे के गिरने से मलबे में दबकर कृषक की मौत

  • हो रही मूसलाधार बारिश बनी कृषक की मौत का कारण

रायबरेली। बारिश के चलते मिट्टी के ईटों से बना पावा कृषक के ऊपर गिरने से मलबे में दबकर 55 वर्षीय कृषक की घटनास्थल पर ही हृदय विदारक मौत हो गई, कृषक की मौत से गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावा पुलिस चौकी अन्तर्गत सकतपुर गांव की है।जानकारी के मुताबिक सकतपुर मजरे बसन्तपुर सकतपुर गांव का रहने वाला 55 वर्षीय कृषक दुखी पुत्र पराग गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे शौच से वापस लौटने के बाद घर के सामने स्थित इंडिया मार्का हैंडपम्प में हाथ पैर धुल रहा था। तभी पड़ोसी कृषन रावत का कच्ची ईंटों से बना बंगले का पावा बडेर सहित कृषक के ऊपर गिर गया। जिससे वह बडेर (बल्ली) और ईटों के मलबे के नीचे दब गया। चीख-पुकार सुनकर दौड़े पड़ोसियों ने जब तक कृषक को मलबे से बाहर निकाला तब तक उसकी हृदय विदारक मौत हो चुकी थी। बताते है कि आकाश में बिजली की कड़क एवं मूसलाधार बारिश होने के चलते लोगों के इकट्ठा होने में कुछ वक्त लग गया। मृतक पैर से दिव्यांग था जो अपने घर में अकेले रहता था। उसे क्या पता था सुबह नल पर मौत उसका इंतजार कर रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष राकेश चंद्र आनंद ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। हृदय विदारक हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, इस दर्दनाक घटना ने ग्रामीणों के मन को विचलित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *