खेत में पराली जलाई तो होगी कार्रवाही : रूप सिंह

रिपोर्ट – उपेंद्र शर्मा 

  • किसानों को जागरूक कर रहे क्षेत्रीय लेखपाल

छतारी : जिलाधिकारी के आदेश के बाद लेखपाल गांव-गांव जाकर किसानों को पराली न जलाने के प्रति जागरूक करने में जुटे हैं। छतारी कानूनगो रूप सिंह ने बताया क्षेत्र के किसानों को पराली न जलाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है।जिसके बाबजूद भी किसान पराली जलाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाही की जाएगी।

बुधवार को कानूनगो रूप सिंह ने कस्बा छतारी में किसानों के साथ बैठक कर धान की पराली न जलाने के प्रति जागरूक किया है। वही राजस्व लेखपाल अपने-अपने क्षेत्र के किसानों को जागरूक कर रहे हैं। गांव कीरतपुर-जयरामपुर, बिकुपुर, चौढेरा, बदरखा सहित कई गांव में लेखपालों ने नुक्कड़ सभा कर किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया है। रूप सिंह ने बताया वह इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भी लोगों को पराली न जलाने के प्रति जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र में पराली जलने की सूचना मिलने पर संबंधित किसानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर गुड्डू, राजपाल, दिनेश कुमार, श्रीप्रकाश, गोपी चन्द, लाला, खगेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *