अटेवा द्वारा मनाया गया पेंशनर्स सम्मान दिवस

  • डॉ.रामआशीष स्मृति कार्यालय के निर्माण के लिए प्रधानाध्यापिका सरला वर्मा ने दिए 25000 रुपए

रायबरेली। अटेवा शिवगढ़ द्वारा पेंशनर्स सम्मान दिवस मनाया गया। आयोजित पेंशनर्स सम्मान दिवस पर विभिन्न विभागों से आए करीब एक दर्जन लोगों को द्वारा सम्मानित किया गया। पेंशनर्स दिवस पर अटेवा के वक्ताओं ने नई पेंशन और पुरानी पेंशन में अन्तर बताते हुए कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम के तहत मूल वेतन की आधी पेंशन मिलती हैं। वहीं पुरानी नई पेंशन स्कीम के तहत 700 और 900 रुपए प्राप्त होते हैं। जो किसी भी मायने में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के हित में नही होगी।

बुढ़ापे की लाठी कहीं जाने वाली पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली के लिए सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ी जाएगी। कार्यक्रम में उपस्थित अटेवा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई शुरु करने वाले स्वर्गीय डॉ.रामआशीष की स्मृति में डॉ. राम आशीष स्मृति कार्यालय बनवाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देंगे।

जिसकी पहल करते हुए प्राथमिक विद्यालय कोइली खेड़ा की प्रधानाध्यापिका सरला वर्मा ने 25000 रुपए की सहायता राशि जिला संयोजक मोहम्मद इमरान अहमद, जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष अंजनी मौर्य, शिवगढ़ ब्लॉक संयोजक आशुतोष कुमार यादव को प्रदान की। वहीं कम्पोजिट विद्यालय गूढ़ा व प्राथमिक विद्यालय हिंदूगंज के शिक्षकों ने मिलकर 2500-2500 रुपए की सहयोग राशि प्रदान की। इस अवसर पर अटेवा शिवगढ़ के ब्लॉक संरक्षक सुरेंद्र कुमार वर्मा, महिला संयोजिका गीता बिष्ट, ब्लॉक महामंत्री पंकज वर्मा, कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार, नन्हे लाल सहित भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *