पंचवटी विकास समिति ने हरिशंकरी पौधे का रोपण कर गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला

लालगंज : रायबरेली बैसवारे के शलाका पुरुष–हिन्दी जगत के ख्याति लब्ध कवि डॉ शिव बहादुर सिंह भदौरिया जी की जनभूमि में स्थित प्राथमिक विद्यालय धन्नीपुर, लालगंज में पंचवटी विकास स डीसीमिति के द्वारा ‘सत्य और अहिंसा’ के पुजारी–राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व”जै जवान जै किसान” का नारा बुलंद करने वाले राष्ट्र के बेमिसाल पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर ,परिसर में वट पौधों के साथ ही हरिशंकरी पौधों का विधिवत रोपण किया गया।तदुपरान्त सूबेदार शेर बहादुर सिंह की अध्यक्षता एवं आदर्श शिक्षक आशीष प्रताप सिंह के संचालन में एक विचार गोष्ठी काआयोजन किया गया।

समाज सेवी सुप्रतिष्ठित व्यवसायी राकेश सिंह भदौरिया ने पूज्य बापू तथा सरलता ,साहस और ईमानदारी के प्रतीक –पूज्य शास्त्री जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला, पूर्व प्राचार्य डॉ प्रेम शंकर मिश्र ने पूज्य गुरुदेव– बैसवारा को प्रसिद्धि दिलाने वाले, डॉ शिव बहादुर सिंह भदौरिया के संस्मरण भी साझा किया।डॉ विनय भदौरिया ने उनकी अप्रतिम रचना”पुरवा जो डोल गई, घटा- घटा आँगन में जूड़े सी खोल गई”का उन्हीं की शैली में पाठ किया।अन्त में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सूबेदार शेर बहादुर सिंह ने सभी को अपने महापुरुषों के बताए हुए सत्य, अहिंसा प्रेम त्याग ईमानदारी,शौर्य, देशभक्ति के मार्ग पर चलने और पर्यावरण की स्वच्छता, हरीतिमा सम्वर्धन तथा ‘विश्व वन्य जीवन संरक्षण सप्ताह’ (दिनाँक 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक) मना कर जैविक विविधिता बढ़ाने और जीवों पर दया करने की प्रेरणा दिया।

आयोजन मे तन- मन -धन से सहयोगी ग्राम प्रधान धनपाल सिंह, विकास सिंह, राहुल सिंह भदौरिया(लालगंज-व्यापार संघ अध्यक्ष) सौरभ सिंह, बाहुल सिंह,माई दीन सिंह, पंचवटी अध्यक्ष प्रेम नारायण तिवारी, अम्बुज दीक्षित (पूर्व वरिष्ठ शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक)रामगुलाम सविता, सुरेन्द्र बहादुर सिंह(पूर्वप्रधानाचार्यअमर पाल सिंह, हनुमन्त सिंह, उपेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती निर्मला , मिथिलेश कुमारी, गिरिजेश कुमार और पंचवटी समितति के सचिव डॉ महादेव सिंह आदि की उपस्थिति ने कार्यक्रम को पूर्णता प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *