बसपा विधानसभा प्रभारी लाजवंती कुरील द्वारा किया गया भण्डारे का आयोजन
अंगद राही
रायबरेली। कोरोना वायरस कोविड -19 को लेकर देश में पैदा हुए हालातों को देखते हुए लखनऊ – प्रयागराज नेशनल हाईवे पर बछरावां क्षेत्र के चुरूवा बॉर्डर पर स्थित टोल प्लाजा पर मंगलवार को बसपा की बछरावां विधानसभा प्रभारी एवं समाज सेविका लाजवंती कुरील द्वारा भव्य विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे में अन्य प्रांतों से अपने घरों के लिए पलायन कर रहे हजारों भूखे, प्यासे प्रवासी श्रमिकों, यात्रियों को भरपेट भोजन कराया गया। जेष्ठ माह के बड़े मंगल पर समाज सेविका द्वारा आयोजित किए गए विशाल भण्डारे की आम जनमानस ने जमकर सराहना की। विदित हो कि इससे पूर्व लॉकडाउन के प्रारम्भ से ही समाज सेविका ने जनता किचन में आर्थिक सहयोग करके जनता किचन की शुरुआत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिससे कि पूरे लॉकडाउन प्रभावित जरूरतमंदों को लंच पैकेट वितरित हो सका वहीं इस मुहिम में महराजगंज क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी,बछरावां प्रभारी निरीक्षक पंकज तिवारी, उप निरीक्षक बाबू, उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव, उप निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, ने भी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया। वहीं पानी की व्यवस्था लगातार नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी द्वारा की जा रही है। इस मौके पर रत्नेश चौधरी, पूर्व चेयरमैन पलटू दास विकास कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।