पुलिस के नाम पर वसूली गई मोटी रकम
प्रमोद राही
निगोहां,लखनऊ।निगोहां के ब्रह्मदासपुर गांव में एक सफ्ताह पूर्व नाली के विवाद को लेकर चचेरे भाई ने अपनी लाइसेंसी बन्दूक से चचेरे भाई के सीने में गोली मार कर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को फरार चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उक्त मामले में पहले ही महिला समेत तीन आरोपी जेल भेजे जा चुके है। फिलहाल अभी दो आरोपी फरार चल रहे हैं।
आधा दर्जन लोगों पर हुआ था मुकदमा दर्ज
निगोहां के ब्रह्मदासपुर गांव में अनिल शुक्ला और सतीश शुक्ला के बीच पिछले काफी दिनों से नाली को लेकर विवाद चल रहा था। बीते 19 मई की रात दोनो पक्षो में हुए विवाद में सतीश ने अपनी लाइसेंसी बन्दूक से चचेरे भाई अनिल शुक्ला 50 पर फायर झोंक दी थी।जिसमे गंभीर रूप से घायल अनिल शुक्ला की इलाज के दौरान दूसरे दिन मौत हो गयी थी। उक्त घटना में अनिल के भाई राजीव शुक्ला की तहरीर पर सतीश, अजय, राकेश, पंकज,राहुल, व रेनू शुक्ला पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमे निगोहां पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपी सतीश शुक्ला , अजय शुक्ला व रेनू शुक्ला को घटना के तीसरे दिन जेल भेज दिया था। वहीं गुरुवार को घटना में शामिल आरोपी राहुल शुक्ला को निगोहां पुलिस ने सुदौली मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि आरोपी राकेश, व पंकज अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
पुलिस के नाम पर हुआ वसूली का खुलासा
नामजद आरोपी को गुरुवार जब पुलिस ने गिरफ्तार कर जब जेल भेजने की तैयारी करने लगी तो आरोपी ने सलाखों के अंदर से ही हंगामा करने लगा कि कुछ रसूखदारों ने उसे बरी कराने के लिये मोटी रकम भी वसूल ली और जेल भी भेजवा दिया।इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।वहीं अब पुलिस के नाम पर पैसा लेने वालों का पता लगा रही है।इंस्पेक्टर प्रेम सिह ने बताया लिखित शिकायत मिलने पर पैसा लेने वालों कार्यवाही की जायेगी।