आसान नहीं है इस नगर पंचायत में दावेदारो को ताजपोशी का ख्वाब,इस प्रत्याशी के दावेदारी से सियासी हलचल हुई तेज

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह 

बाराबंकी : जनपद की नगर पंचायत सुबेहा को जब से नगर पंचायत का दर्जा मिला है तब से कहने के लिए सिर्फ चेयरमैन ही बदले हैं लेकिन पर्दे के पीछे सपा नेता अदनान चौधरी का ही सिक्का कायम रहा लेकिन इस बार उनका चेयरमैन के पद पर ताजपोशी का सपना अधूरा हो सकता है क्योंकि क्षेत्र की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले अवधेश सिंह चंदेल ने नगर पंचायत के चुनाव में उतरने का मन बना लिया अवधेश सिंह चंदेल क्षेत्र स्वच्छ ईमानदार एवं जनप्रिय छवि वाले नेता है शिक्षा और समाजसेवा में अपनी अलग पहचान रखने वाले अवधेश चंदेल की कार्यशैली ने क्षेत्र के लोगो का मन मोह रखा है वही जैसा कि नगर पंचायत वासियों का कहना है कि सुबेहा को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने में अवधेश सिंह चंदेल का अहम योगदान रहा है तो वंही अवधेश सिंह चंदेल वर्तमान में भारत के रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह के बेहद करीबी माने जाते है.

इनकी सिफारिश पर ही वर्ष 2000 में उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे  राजनाथ सिंह ने सुबेहा को नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा की क्योंकि सुबेहा मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक इसलिए यह कहने में कोई आतिशयोक्ति नहीं होगी कि अवधेश चंदेल भाजपा में उस क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं पर सबसे अधिक प्रभाव रखने वाले नेता है।

अन्य पढ़े : कवि प्रदीप प्यारे के द्वारा आयोजित हुआ विराट कवि सम्मेलन

वही इस संबंध में जब अवधेश सिंह चंदेल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अधिकांश नगर वासियों की इच्छा है कि वह चुनाव लड़े इसलिए जनता के आदेश को स्वीकार करना मेरा धर्म है लेकिन मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं यदि पार्टी आदेश देगी तो मैं चुनाव अवश्य लडूगा वहीं जनता में यह बात चर्चा का विषय बना हुआ है कि भाजपा को यदि सुबेहा मे अपनी जीत परचम लहराना है तो अवधेश चंदेल पर ही दांव लगाना पड़ेगा अगर किसी और को मैदान में उतारा गया तो मुह की खानी पड़ सकती है अवधेश चंदेल के चुनाव लड़ने की चर्चा करने के बाद सुबेहा नगर पंचायत में दावेदारो बेचैनी बढ़ गई और कार्यकर्ताओं के चेहरे पर चमक दिखती नजर आई क्योंकि पार्टी के कई नेता नगर पंचायत में अपना भाग्य अजमा चुके उन्हें हार का सामना करना पड़ा अवधेश चंदेल के दावेदारी ने कई दावेदारो के होश उड़ा कर रख दिया है यही नही जिले के विधान परिषद सदस्य के चुनाव में टिकट से लेकर जीत दिलाने तक अवधेश चंदेल का खास योगदान रहा है ।

अन्य पढ़े : रंगीलो मारो ढोलना’ पर थिरके छात्र-छात्राएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *