प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरुवा में बीडीओ ने किया पोषण वाटिका का निरीक्षण

  • प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरुवा के शिक्षकों से अन्य विद्यालयों के शिक्षकों को लेनी चाहिए सीख : शिवकुमार

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरुवा में तैयार की गई पोषण वाटिका का शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी शिवकुमार ने बारीकी से निरीक्षण किया। गौरतलब हो कि वर्षों से शिक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, साफ सफाई एवं सौंदर्यीकरण में अग्रणी शिवगढ़ क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरुवा में ग्राम प्रधान रतीपाल रावत के सहयोग से शिक्षक शिक्षिकाओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा तैयार की गई पोषण वाटिका फल-फूल रही है। जिसका शनिवार को शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी शिवकुमार ने बारीकी से निरीक्षण किया। पोषण वाटिका मे लगे मक्का, तोरई, लौकी,कद्दू,करेला के साथ ही फूल एवं अमरूद, शरीफा, नींबू, अजवाइन के तैयार किए गए पौधों व तुलसी वन को देखकर खण्ड विकास अधिकारी काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि अन्य विद्यालयों के शिक्षकों को प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरुवा के शिक्षकों से सीख लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि विद्यालय में पोषण वाटिका तैयार करने से विद्यालय के छात्र-छात्राएं फल फूल एवं सब्जियों के पौधे लगाने के साथ ही वृक्षारोपण के प्रति स्वयं प्रेरित होंगे और परिवार के अन्य सदस्यों को भी प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय हो या घर पोषण वाटिका तैयार करने से जहां सब्जियों पर खर्च किया जाने वाला पैसा बचेगा तो वहीं बगैर रसायन के तैयार की गई ताजी सब्जी मिलेगी। जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होगी। इस मौके पर एडीओ पंचायत जितेंद्र बहादुर सिंह, ग्राम प्रधान रतीपाल रावत, ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज शर्मा, सतीश कुमार, प्रधानाध्यापिका हिमांशी सिंह, सहायक अध्यापक दिग्विजय सिंह, अध्यापिका पूनम तिवारी, बबीता सिंह, शिक्षा मित्र दुर्गेश सिंह, युवा भाजपा नेता विजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *