विपिन पाण्डेय
रायबरेली।शिवगढ़ थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अलीपुर के प्रांगण में कल रविवार को दोपहर 12 बजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मातृ छाया फाउंडेशन के बैनर तले एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविराज सिंह ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का आयोजन मातृ छाया फाउंडेशन की वर्षगांठ पर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आगमन को लेकर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय लोगों में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है। उम्मीद है डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य क्षेत्र को कोई बड़ी सौगात दे सकते हैं।
प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में बनाया गया हेलीपैड
सूत्रों की माने तो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहले रोड मार्ग से होकर आने वाले थे किंतु अब हेलीकॉप्टर के माध्यम से आएंगे। जिनके आगमन को लेकर प्राथमिक विद्यालय अलीपुर में हेलीपैड बनाया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। पुलिस प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर चप्पे-चप्पे का जायजा लिया।