थर्मल स्क्रीनिंग में बुखार होने पर भी नहीं हुई युवक की कोरोना जांच
प्रमोद राही
लखनऊ। स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने कोरोना संदिग्ध युवक की मौत से मचा हड़कंप। बीते कई दिनों से कोरोना संदिग्ध युवक बीमार था । स्कूल में क्वॉरेंटाइन युवक की हालत बिगड़ने पर इलाज के दौरान बलरामपुर अस्पताल में मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने इलाज नहीं मुहैया कराया, युवक की हालत बिगड़ने के बाद ग्रामीणों ने युवक की कोरोना जांच की मांग की थी ।शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने मरीज की कोरोना जांच कराई अभी तक कोरोना संदिग्ध मरीज की जांच रिपोर्ट नहीं आई है।हालात बिगड़ने के बाद युवक को बलरामपुर अस्पताल भेजा गया था अस्पताल ले जाते वक्त अधेड़ की मौत हो गई। रविवार जब मरीज की हालत बिगड़ी तब स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पहुंची। इस बीच एम्बुलेंस कर्मचारियों की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है

पीपीई किट पहने स्वास्थ्य कर्मी बने रहे मूकदर्शक
परिजनों ने बिना सुरक्षा उपकरण के मरीज को एम्बुलेंस में बैठाया
गोसाईगंज क्षेत्र के बहरौली गांव का मामला 12 मई से स्कूल में क्वॉरेंटाइन था युवक मुंबई से लौटने के बाद स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया गया था।
युवक के साथ क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक गर्भवती महिला व डेढ़ साल की बच्ची समेत तकरीबन 12 लोग क्वॉरेंटाइन थे।