तीसरे और आखिरी दिन खिलाड़ियों ने कई प्रतियोगिताओं में दमखम का प्रदर्शन किया

  • रस्साकशी में मदर टेरेसा इंटर कॉलेज की टीम प्रथम रही।
  • आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति स्कूल ओलिंपियाड का आज समारोह सफलतापूर्वक समापन हो गया।
  • द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त जेएस भाटिया और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त गुलाबचंद ने विजेता बच्चों में पुरस्कार बांटे।

रायबरेली। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 3 दिन तक चले आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति ओलंपियाड का आज समापन हो गया। रस्साकशी बालिका वर्ग में मदर टेरेसा इंटर कॉलेज की टीम ने ब्रजरानी देवी इंटर कॉलेज की टीम को हराकर खिताब जीत लिया। कबड्डी का खिताब सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऊंचाहार ने जीता। द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता जेएस भाटिया और अर्जुन पुरस्कार विजेता गुलाबचंद ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल देकर प्रतिभागी बच्चों को सुंदर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

तीसरे और आखिरी दिन बैडमिंटन, ताइक्वांडो, रस्साकशी और कबड्डी के फाइनल मैच खेले गए। दिन भर खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी मची रही। हिप हिप हुर्रे की आवाजें कभी इधर कभी उधर से गूंजती रहीं। जीत के लिए खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया और आखरी दम तक कोशिश की।

बैडमिंटन एकल बालिका में नंदनी सोनकर प्रथम, शालिनी रस्तोगी और अंकिता तिवारी तीसरे स्थान पर रहीं। बैडमिंटन एकल बालक वर्ग में स्वास्तिक प्रथम, आदित्य ज्योति और अमित तीसरे स्थान पर रहे। कैरम बालिका में अंशिका सिंह और दिशा गौर की जोड़ी विजेता रही। निधि और महक सिंह उप विजेता रही। ऊंची कूद बालक वर्ग में वैभव प्रताप सिंह सबसे ऊंचा कूदे। दूसरे स्थान पर रवि कुमार और तीसरे स्थान पर अत्रिमणि तिवारी रहे।

प्रतियोगिताओं के संपन्न होने के बाद पुरस्कार वितरण शुरू हुआ। मुख्य अतिथि जेएस भाटिया, विशिष्ट अतिथि गुलाबचंद, नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि मुकेश श्रीवास्तव, पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख रोहिताश्व नारायण और जिला खेल अधिकारी सर्वेंद्र सिंह रहे। अतिथियों ने विजेता बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। संचालन राजीव भार्गव और मुन्ना लाल साहू ने किया।

सुधा सिंह की तरह रायबरेली का नाम रोशन करेंगे नवोदित खिलाड़ी: भाटिया 

द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त जेएस भाटिया ने कहा कि आज खेलों के प्रति बच्चों और युवाओं की रुचि बढ़ रही है। पहले इतनी जागरुकता नहीं थी। बच्चों का जोश देख कर यकीन हो गया है कि सभी खिलाड़ी भविष्य में सुधा की तरह रायबरेली का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने अपने दौर के अनुभव साझा करते हुए नवोदित खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि हार जीत से निराश हुए बगैर अपने खेल के प्रति जोश और जुनून बनाए रहें।

अभिनंदन गीत पर कत्थक की आकर्षक प्रस्तुति

समापन समारोह पर सिंगर अमित सिंह द्वारा प्रस्तुत किए गए अभिनंदन गीत पर डांसर रवि प्रताप सिंह ने कथक की आकर्षक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। गीत की प्रस्तुति में हारमोनियम पर गुलाम मोईन और तबले पर बबलू सिंह ने साथ दिया। यह अभिनंदन की आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी को 1933 में काशी नागरी प्रचारिणी सभा द्वारा भेंट किए गए अभिनंदन ग्रंथ में सियारामशरण गुप्त में लिखा था।

इन लोगों की रही उपस्थिति

संरक्षक रघुनाथ प्रसाद द्विवेदी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय त्रिपाठी, डॉ गीता कुमार, शिवानी पांडेय, ओपी सिंह, बालजी त्रिपाठी, राजेश वर्मा, आलोक सिंह, राजन बाजपेई, वीरेंद्र विक्रम सिंह, दिनेश शुक्ला, प्रफुल्ल पाठक, लक्ष्मी कांत शुक्ला, मीनाक्षी मिश्रा, सभासद पूनम तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी, राकेश कक्कड़, डॉक्टर एमपी सिंह, अश्विनी कुमार शुक्ला, विनय बाजपेई दुर्गेश सिंह, प्रशांत तिवारी, देवांशु तिवारी आदि ने अतिथियों का प्रतीक चिन्ह एवं बुके देकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *