उन्नाव-आज कोरोना वायरस से पूरा विश्व जूझ रहा है लाकडऊँन के चलते अलबेली सरकार सामाजिक संस्था कई दिनों से लंच पैकेट का व्यवस्था कर रही थी तभी सभी सदस्यों के मन मे विचार आया कि अब हम किसी को भोखे नही सोने देंगे तभी से यह लोग हर जरूरत मंदो को राशन किट भी वितरण करना चालू बकर दिया आज संस्था के सभी सदस्यों के सहयोग से कल्याणी के खजुरिया बाग में जरूरतमंदों को राशन वितरण किया गया इस दौरान संस्था की अध्य्क्ष सुधा अवस्थी से बात की गयो तो उन्होंने बताया कि जब तक लाकडॉऊन रहेगा तब तक मेरी संस्था गरीबो की सेवा में हर दम आगे रही है और आगे रहेगी इस मौके पर संयोजिका निम्मी अरोड़ा,छाया शुक्ला, सुधा चतुर्वेदी, निम्मी अरोड़ा,मंजुलता अवस्थी,शोभा पांडेय,रेनू तिवारी,रेखा द्विवेदी,आशीष दीक्षित आदि मौजूद रहे।
Total Page Visits: 127 - Today Page Visits: 1