आधार कार्ड से मोबाइल नम्बर लिंक कराने में छूट रहे पसीने

  • डाकघर में आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए लगी रहती है लंबी लाइन ! जिम्मेदार मौन

 

शिवगढ़,रायबरेली। किसान सम्मान निधि पेंशन व अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए आधार को मोबाइल नम्बर से लिंक कराना होगा। जिसको लेकर प्रतिदिन शिवगढ़ कस्बा स्थित शिवगढ़ डाक खाने पर भीड़़ लगी रहती है। आलम यह है कि आधार कार्ड जब तक मोबाइल नम्बर से लिंक नहीं होगा तब तक किसान सम्मान निधि पेंशन सहित सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। जिसको लेकर शिवगढ़ के उपडाकघर में सुबह से ही लोगों की भीड़ लग जाती है सुबह डाक घर खुलने से पहले ही महिलाएं और पुरुष डाकघर पहुंच जाते हैं। और अपने नम्बर का इंतजार करते रहते हैं, लेकिन वहां पर एक अव्यवस्था देखने को मिल रही है पहुंच वाले लोग अन्दर से सेटिंग सेटिंग करके अपना मोबाइल नम्बर आधार से लिंक कराकर चले जाते हैं। और बगैर सोर्स सिफारिश वाले लोग लाइन में खड़े के खड़े रह जाते हैं।

समय करीब 12 बजकर 10 मिनट पर वहां पर मौजूद रामकली, देवता, जनक दुलारी सहित दर्जनों महिलाएं जो इस धूप में सुबह से ही आ गई थी उनसे बातचीत की गई तो उनका कहना था पहुंच वाले लोग आते हैं अंदर चले जाते हैं और आधार कार्ड लिंक करा कर निकल आते हैं हम लोग लाइन में लगे रहते हैं। इस बारे में जो वहां पर तैनात पोस्ट मास्टर से बातचीत की गई तो पोस्ट मास्टर कुछ नही बोले इस बारे में एसडीएम सालिकराम से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि यदि ऐसा हो रहा है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *