महिलाओं को किया कोरोना महामारी के प्रति सचेत
अंगद राही/विपिन पाण्डेय
रायबरेली।श्रमिकों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए शिवगढ़ भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष कमल किशोर रावत एवं उनकी मां पूर्व प्रधानाध्यापिका राजेश्वरी देवी ने खेत में मेंथा की निराई कर रही महिलाओं को साबुन एवं मास्क देकर उन्हें कोरोना महामारी के प्रति सचेत किया। श्रमिक महिलाओं को साबुन एवं मास्क देते समय भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष कमल किशोर रावत ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि खेतों में कार्य करते समय आपस में एक से 2 मीटर के बीच दूरी जरूरी है। समय-समय पर साबुन से अच्छी तरह से हाथ धुलें, मुंह और नाक को कपड़े अथवा मास्क से ढककर रखें। श्री रावत ने कहा कि कोरोना महामारी छुआछूत की बीमारी है। संक्रमित व्यक्ति के छूने अथवा उसके संपर्क में आने से स्वास्थ्य व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित हो सकता है। इसलिए सावधान रहें कोरोना से खुद बचें और दूसरों को बचाएं। कोरोना विरुद्ध लड़ी जा रही जंग में सभी का सहयोग जरूरी है तभी कोरोना वायरस से जंग जीती जा सकती है। श्री रावत ने कहा कि श्रमिक महिलाओं को खेतों में श्रम मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी,साथ ही मदद के लिए उन्हे किसी के सामने हाथ नही फैलाने पड़ेंगे। सबसे अच्छी बात है कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए महिलाएं खेतों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर कार्य कर रही हैं, जिससे कोरोना से जंग लड़ने में मदद मिलेगी।