सैमरगंज में चौथे दिन भी जारी रहा भाकियू का धरना प्रदर्शन

  • नायब तहसीलदार के आश्वासन के बाद भी नहीं समाप्त हुआ धरना प्रदर्शन
  • 6 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन
  • पुलिस द्वारा मंदिर प्रांगण से उठाकर ले जाया गया टीन सेड़ वापस मंदिर प्रांगण में पहुंचाने की मांग पर अड़े किसान

शिवगढ़,रायबरेली। 6 सूत्रीय मांगों को लेकर शिवगढ़ क्षेत्र के सैमरगंज मजरे भौसी में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट का धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि लेखपाल के इशारे पर पुलिस द्वारा हनुमान मन्दिर प्रांगण से ले जाया गया।

टीन सेट जब तक वापस मन्दिर प्रांगण में पहुंचा नही दिया जाता तब तक भारतीय किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। गौरतलब हो कि शिवगढ़ क्षेत्र के सैमरगंज मजरे भौसी में भारतीय किसान यूनियन द्वारा बीते 5 सितम्बर से 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनवरत रुप से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है,6 सूत्रीय मांगों में छुट्टा मवेशियों से निजात दिलाने ,भौसी ग्राम पंचायत में गौशाला बनाए जाने , टैग लगे घूम रहे छुट्टा मवेशियों के मालिकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एफआईआर कराने, ग्रामीणों एवं किसानों से अभद्रता करने वाले लेखपाल अवनीश प्रताप सिंह के खिलाफ कार्यवाही की मांग,सैमरगंज में बरात घर बनवाए जाने, लेखपाल के कहने पर सैमरगंज स्थित हनुमान मन्दिर प्रांगण से 11 जून 2022 को शिवगढ़ पुलिस द्वारा उठाकर ले जाया गया टीन सेड पुनः वापस मन्दिर प्रांगण में पहुंचाने सहित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

चौथे दिन बृहस्पतिवार को धरना स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश गुप्ता ने भाकियू कार्यकर्ताओं को समझाने – बुझाने का काफी प्रयास किया किंतु भाकियू कार्यकर्ता नहीं माने भाकियू कार्यकर्ताओं का कहना था कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आज ही सभी भाकियू कार्यकर्ता पदयात्रा करते हुए शिवगढ़ ब्लॉक प्रांगण में पहुंच कर धरने पर बैठ जाएंगे और तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक उनकी मांगे मान नहीं ली जाती। भाकियू के वरिष्ठ प्रवक्ता केके चौधरी, जिलाध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा, वरिष्ठ ब्लॉक उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष संगम लाल वर्मा सहित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का कहना था कि जरूरत पड़ी तो धरने में प्रदेश अध्यक्ष राजपाल वर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत, राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को भी बुलाया जाएगा। भाकियू कार्यकर्ताओं का कहना था कि हल्का लेखपाल अवनीश प्रताप सिंह ने किसानों एवं ग्रामीणों से अभद्रता करने के साथ ही उन पर भू माफिया का केस लगाने की धमकी दी थी। जिसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, लेखपाल यहां आकर किसानों को बताएं कि उसने किसके इशारे पर यह काम किया।

भाकियू कार्यकर्ता नायब तहसीलदार से हल्का लेखपाल को धरना स्थल पर बुलाने की लगातार मांग कर रहे थे। किंतु नायब तहसीलदार ने यह कहकर टाल दिया कि अभी उनकी ड्यूटी पीएम किसान सम्मान निधि के सत्यापन में लगी है। भाकियू कार्यकर्ताओं को उग्र होता देख नायब तहसीलदार ने सूझबूझ से काम लेते हुए एसडीएम से बात की जिसके बाद भाकियू कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि मन्दिर प्रांगण में बिल्कुल सुरक्षित तरीके से टीन सेड़ पहुंचा दिया जाएगा। इसके अलावा जो अन्य 5 मांगे हैं उनको लेकर उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा। जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनका धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक टीन सेड़ मंदिर प्रांगण में पहुंचा नहीं दिया जाता।

चौथे दिन धरना प्रदर्शन ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष संगमलाल वर्मा, राजेश कुमार सिंह, रामकिशोर, रामकुमार, रामलौटन, राधेश्याम, हरी प्रसाद गुप्ता, फूलचंद, रामपराग, महादेव प्रसाद, राजकुमार वर्मा, रामप्रसाद, रमेशचंद्र,सुशील लोधी, कैलाश शुक्ला, राम सुमिरन,पिंटू, राजबहादुर, गंगा प्रसाद, बेचूलाल, संतोष, राम सागर, गुड्डू ,रमाकांत सहित भारी संख्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *