अंगद राही/विपिन पाण्डेय
रायबरेली।शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पूरे मुराईन मजरे सीवन के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से हिरन की मौत हो गई। विदित हो कि शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पूरे मुराईन मजरे सीवन के पास मऊ रोड पर अज्ञात वाहन ने हिरन को जोरदार टक्कर मार दी, जिसकी टक्कर से घायल हिरन की मौत हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची डायल 112 ने सूचना वन विभाग और पशुचिकित्साधिकारी को दी पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जावेद आलम ने बताया कि डायल 112 द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि पूरे मुराई मजरे सीवन के पास रोड के किनारे अज्ञात वाहन की टक्कर से हिरन की मौत हो गई। शव को कब्जे में ले लिया गया है, पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग को सौंप दिया जाएगा।
Total Page Visits: 122 - Today Page Visits: 1