एसजेएस पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बच्चों का जन्मदिन

रायबरेली। एसजेएस पब्लिक स्कूल भांव में नर्सरी से कक्षा दो तक, अप्रैल से जुलाई माह में जन्मे बच्चों का जन्मदिवस मनाया गया। जन्मदिन हर किसी के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण और यादगार दिनों में से एक होता है। जन्मदिन एक विशेष अवसर होता है जो साल में सिर्फ एक बार आता है। अपने जन्मोत्सव को लेकर बच्चों में कुछ अलग तरह का उत्साह दिखा।

बच्चों द्वारा तमाम मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कक्षा नर्सरी के द्वारा हम होंगे कामयाब गीत का अंग्रेजी रूपांतरण वी शैल ओवरकम गीत, कक्षा एक के द्वारा जन्म दिवस गीत प्रस्तुत किया गया तथा कक्षा दो के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इन कार्यक्रमों ने उपस्थित तमाम अभिभावकों का मन मोह लिया। इसके बाद संगीत अध्यापक मृत्युंजय मिश्रा द्वारा गाए गए गीतों ने वहां उपस्थित तमाम लोगों को भाव विभोर कर दिया।

सभी अध्यापकों एवं अभिभावकों की उपस्थिति में स्कूल प्रधानाचार्य  पल्लवी अग्रहरि ने जन्म दिवस के अवसर पर सभी बच्चों के साथ मिलकर केक काटा, जन्म दिवस की बधाई दी तथा सभी बच्चों की दीर्घ आयु एवं सदैव स्वस्थ रहने की मंगल कामना की। एसजेएस ग्रुप ऑफ स्कूल के चेयरमैन श्री रमेश बहादुर सिंह जी ने कहा कि यह एक नई परंपरा की शुरुआत है जो हमने की है, यह परंपरा हमारे बच्चों तथा अभिभावकों को विद्यालय से भावात्मक रूप से जोड़े रखने का प्रयास करेगी।

बच्चों के जन्मदिन को विद्यालय प्रांगण में उनके माता-पिता की उपस्थिति में मनाने से बच्चों तथा अभिभावकों को जो प्रसन्नता हुई वह अतुलनीय थी। विद्यालय ने नन्हें मुंहें बच्चों के जन्मदिवस को उनके अपने घर के माहौल के अनुरूप ढालने का पूर्ण प्रयास किया। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका जयंत तथा श्वेता श्रीवास्तव ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश, रीता, दीपांकर, अनुज, हिना, पिंकी, स्वाति, अंकित, आशीष, निकिता, दिविता, काजल, विशाल, खुशबू, वेद प्रकाश, आदि अध्यापकों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *